Pan Card
How to apply Re-Print Pan Card ?
How to apply Re-Print Pan Card ?
- अगर आप bank account खुलवाते हैं । क्रेडिट कार्ड के लिए apply करते हैं , loan के लिए apply करते हैं या किसी भी तरह के insurance या कुछ भी काम करवाते हैं। तो कई बार आपको physically अपना original PAN card submit करना पड़ता है और वैसे भी आपका अपना original PAN card आपके पास होना जरूरी होता है । अगर किसी भी कारणवश आपका PAN card टूट गया, खराब हो गया या कहीं खो गया है । आप फिर भी दोबारा से अपने PAN card को reprint करवा सकते हो reprint करवाने के लिए सिर्फ ₹50 की fee देनी पड़ेगी और अगले 7 दिन के अंदर आपके घर पर आपका card आ जाता है। जो physically होता है जैसा आपका पहले PAN card था same वैसा ही मिल जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है आप अपने PAN card को घर बैठे online apply कर सकते हो। अपने mobile या laptop से जिसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है आपको इससे related वीडियो मिल जाएगी।और description में Apply करने का link मिल जाएगा । पूरा Process आप लाइव वीडियो में देख सकते है।
Step 1 :
- इस Step में आपको अपने Pan No से Pan Card को Verify करना होता है।
Step 2 :
- आपको दूसरे Step में Pan Card को Reprint के लिए apply करना होता है और 50 रुपए की Payment भी करनी होती है ।
Step 3 :
- यह आखिरी Step है इसमें आप अपने Pan Card को Track कर सकते हो और क्या Status है वो देख सकते हो।
इन 3 Step को करके आप अपने Pan Card को Reprint करवा सकते हो और आपको नीचे Video का Link मिल जाएगा जिसे आप देख कर 3 Step को पूरा कर सकते हो वह पर सब आपको आसानी से समझ आजाएगा और वीडियो के description में Apply करने का link भी मिल जाएगा।
PLEASE WATCH THIS VIDEO