How To Get Personal Loan from Kotak Mahindra Bank.
How To Get Personal Loan from Kotak Mahindra Bank.कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
Personal Loans से आपकी सभी जरूरी financial जरूरतों को आसानी से पूरा करा जा सकता है । आज के समय किसी को भी अचानक पैसे की जरुरत पड सकती है जैसे बच्चो के स्कुल की फीस , अचानक किसी की तबियत खराब होना , घर का किराया भरना, बिजली का बिल भरना या अपने किसी रिश्तेदार की शादी के लिए एक Personal Loans आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।
अगर आपका Kotak Mahindra Bank में अकाउंट है तो आप इस लोन को Pre Approved Base पर भी ले सकते हैं जहां पर कोई Income Proof देने की आवश्यकता नहीं होती हैं
Kotak Mahindra Bank से Personal Loan कैसे ले ?
∗ आज हम जानेगे की Kotak Mahindra Bank Personal Loan क्या है, कितना Loan Amount तक आप यह personal loan ले सकते है, इस लोन का Interest Rate कितना है और किस प्रकार से हम इस Personal loan के लिए आवेदन कर सकते है।
Benefits And Features :
अन्य banks की तरह Kotak Bank भी ग्राहकों को personal loan देता है। Personal Loan के लिए आप online और offline दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।
∗ Kotak Bank Personal Loan के तहत आप 50,000 रूपये से 20 लाख रूपये तक loan amount ले सकते है।
∗ वर्तमान समय में Kotak Mahindra Bank personal loan interest rate 10.99 % प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
∗ सरल और न्यूनतम documentation के साथ आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
∗ Kotak Bank Personal Loan पर processing फीस loan amount का 3 % तक + GST है।
∗ Personal loan balance transfer facility.
∗ इस Personal Loan के बारे में आप अधिक जानकारी के लिए Kotak Mahindra Bank Customer Care Number (1860 266 0811) पर सम्पर्क कर सकते है।
Eligibility Criteria :
इस personal loan के लिए आवेदन करने से पहले आप Kotak Bank की official website पर जाकर Loan Calculator की मदद से अपने Loan को Calculate करके देख सकते है कितने समय के लिए आप लोन ले रहे हैं क्या EMI आएगी क्या Interest लगेगा ?
∗ सभी salaried और self-employed individuals इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
∗ कोई भी भारत का निवासी जो एक multinational company, Public या private limited company का active कर्मचारी है वो इस Loan के लिए eligible है।
∗ जिस व्यक्ति के पास minimum educational qualification graduation है वो eligible है।
∗ आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
∗अगर आपकी Kotak Mahindra Bank में सैलरी आती है तो अपनी सैलरी 25000 होनी चाहिए है
∗अगर आपकी Kotak Mahindra Bank में सैलरी नहीं आती है तो आपकी Monthly सैलरी 30,000 Rs. होनी चाहिए .
∗ अगर आप Kotak Mahindra Bank employee हैं तो आपकी सैलरी 20,000 होनी चाहिए
∗ आवेदक कम से कम 1 वर्ष से किसी शहर का active निवासी हो।
∗ आवेदक को कम से कम 1 वर्ष का minimum work experience होना चाहिए।
Required Documents :
अगर आप इस loan के लिए आवेदन कर रहे है तो आप आवेदन करने से पहले अपने सभी documents पहले से रख ले ताकि bank जब भी आपसे documents की मांग करे तो आप तुरंत उन्हें सारे documents दे सकें।
∗ Proof of Identity – Passport / PAN Card, Aadhar Card, Voter ID, Driving License.
∗ Proof of residence – Utility Bill, Passport , Aadhar Card and Driving License.
∗ Bank statement of last 3 months along with income statement.
∗ Salary slip of last 3 months.
∗ 2-3 passport size photographs.
Fees And Charges :
Loan Details | Fees and Charges |
---|---|
Loan processing fee | Up to 3% of the loan amount + GST |
Overdue interest | 3% compounded monthly on the amount due |
Personal loan interest rate (Fixed) | Starting from 10.99% p.a. |
Stamping charges | Applicable as per the Stamp Act of the respective State |
Disrespect fee per instance | Rupee. 750 (inclusive of GST and other applicable statutory charges) |
Swap fee | 500 rupees |
Foreclosure charges | 0 to 12 months: Lock-in period 1 to 3 years: 4% + GST on principal outstanding After 3 years: Principal outstanding at 2% + GST |
Part prepayment fee | Up to 20% is allowed every year after completion of the lock-in period of 12 months. Rupee. 500 + GST |
Collection fee | Check/Instrument dishonor fee + 30% of overdue interest (including GST and other applicable statutory charges) |
Fee for furnishing a copy of the Credit Information Report (CIBIL) to the applicant | Rupee. 50 + GST |
If the customer requests for copies of records relating to his transactions (SOA / Amortization Schedule) | Rs 200 per request + GST |
Duplicate issue of NOC | Zero |
EMI Dishonour /Bounce charges | Rs 500 per instance |
HOW TO APPLY :
∗ इस लोन को Apply करने के लिए निचे दिए गए वीडियो को आप देख लीजिये आपको Apply करने का पूरा Process पता चल जायगा