Banking UpdatesCredit CardCredit Line

Advantages And Disadvantages Of Multiple Credit Cards

Advantages And Disadvantages Of Multiple Credit Cards

ज्यादा Credit Card रखने से बहुत फायदे देखने को मिलते ही है वही इसके बहुत से नुकसान भी होते है और इससे हमारे कोई CIBIL Score पर फर्क पड़ता है क्या और क्या हम ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख सकते है ? आपको बताते है इसके नुकसान और फायदे क्या-क्या है ?Credit Cards Advantages

ADVANTAGES :

अलग-अलग Online Shopping Website पर सेल के दौरान अलग-अलग Credit Card पर Discount या Cashback के Offers मिलते हैं। ऐसे में अगर अलग-अलग Banks के कई Card आपके पास होंगे तो आप कहीं से भी Discount पर Shopping कर सकते हैं।

जिनके पास कई Credit Card होते हैं और वह अपने सभी Credit Card के भुगतान समय से करते रहते हैं, तो उनका CIBIL Score अच्छा रहता है।

∗ अपने ज्यादा से ज्यादा credit cards रखा है और ज्यादा से ज्यादा आपके पास limit रहेगी तो आप अपने 30 % Utilization को maintain कर सकते हो इससे आपका CIBIL score भी increase होगा ।

कई बार पैसों की दिक्कत हो जाने के चलते Credit card का बिल Pay करना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप Balance Transfer की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप एक Credit card का Bill दूसरे Credit card से चुका सकते हैं। लेकिन , इसके लिए आपको कुछ ब्याज भी चुकाना पड़ता है।

अगर एक आम salaried person एक ही Card पर 10 लाख की Credit Limit चाहे, तो शायद ही Bank उसे इतनी अधिक Limit दे, लेकिन अगर आप चाहें तो 1-1 लाख की Limit वाले 10 Card अलग-अलग Banks से आसानी से ले सकते हैं।

DISADVANTAGES :

अधिक Credit Cards होने से आप EMI के जाल में फंस सकते हैं। दरअसल, कोई भी सामान खरीदते वक्त आपको लगता है कि ये सामान खरीदने में तो हर महीने सिर्फ चंद हजार रुपये ही देने होंगे। लेकिन आपको पता भी नहीं चलता और थोड़ा-थोड़ा कर के आपके अलग-अलग Cards पर कई EMI बन जाती हैं, जिनकी वजह से आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने EMI में कटने लगता है।

∗ ज्यादा Credit Cards रखने पर आपके Cards पर Annual Fee भी लगती है चाहे आप वो Card Use कर रहे हो या ना कर रहे हो तो आपको हर साल एक बड़ा Amount Annual Fee के नाम पर जमा करना होगा, तो यह भी आपका नुकसान ही है।

∗ Credit Cards का सही से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, वरना देखते ही देखते आप कर्जे में डूब सकते है।

∗ जेब में कई Credit Cards रखने का मतलब है कि तमाम Cards से खरीदारी। यानी कि आप पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता ही चला जा सकता है, क्योंकि Credit Cards से किया हुआ खर्च भी एक तरह का कर्ज ही होता है।

∗ जब आपके पास ज्यादा Credit Cards होते है तो Fraud होने के भी Chances होते है, क्यों की हम ध्यान नहीं देते मान लो आपके पास 10 cards है और 1 -2 कही ग़ुम हो जाए तो उस card का कोई भी आराम से misused कर सकता है तो यह भी एक बड़ा नुकसान है । 

   MORE INFORMATION PLEASE WATCH THIS VIDEO

PLEASE MUST WATCH

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
How to get bank of Baroda car loan How to build and improve your CIBIL score: IndusInd Bank Platinum Credit Card How To Apply Apply Axis Bank NEO Credit Card How can I reduce my CIBIL score?