CIBIL ScoreCredit Line
How to remove enquiry from CIBIL ?
How to remove enquiry from CIBIL ?
आपका अपना personal information, contact information, employment details और CIBIL से loan inquiry कैसे हटा सकते हैं ?
जब भी आपको credit card या loan चाहिए होता है उसके लिए सबसे पहले आपका CIBIL score देखा जाता है, लेकिन आपका CIBIL score ही खराब होगा तो आपको कुछ भी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में अगर आपके CIBIL में ऐसी inquiry हो जो आपने कभी किया ना हो ऐसे loan जो कभी आपने लिया ना हो।कई बार हम time से repayment और अपना Cibil Score maintain रखते हैं फिर भी CIBIL खराब हो जाता है।क्योंकि बहुत सारे loans बहुत सारे credit cards हमारे CIBIL में show करते हैं । जिनको हमने कभी लिया भी नहीं है, तो आज की इस पोस्ट में हम बात करते हैं कि इन सब को हम कैसे अपने CIBIL में से हटा सकते हैं ?
- CIBIL की inquiry हटाने के लिए CIBIL की official website पर जाएंगे वहा जा कर registration कर लेंगे registration कर लेने के बाद आपको अपना latest CIBIL score दिखा दिया जाता है। इसके बाद raise a Dispute का option मिलता है जहा पर आप अपने Persnoal information ,Contact information, Employment details और आपकी जो भी account information है इसके बाद आपकी जो भी inquiry है इन सब को आप देख सकते हो ,और verify कर सकते हो और confirm कर सकते हो।आपका कौन सा loan है और कौन सा Credit card है अपने कौन सा loan लिया है और कौन सा नहीं लिया है। इन सब को आप यही से सही कर सकते हो लेकिन आप ध्यान रखना इन सब को सही करने के Charges लगते है 1 महीने के लिए 550 रुपए का charge , 6 महीने का 800 रुपए और 1 साल का Subscription लोगे तो आपको यह 1200 रुपए पड़ता है। लेकिन आप ये free में करना चाहते हो आप free में कर सकते हो आपका 1 रुपए भी charge नहीं लगेगा इसके लिए जो लिंक दिया हैं इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री कर सकते हैं
- लिंक पर क्लिक करने से पहले वीडियो को पूरा देख लीजिये Complete Process कैसे करना हैं