Bajaj Finserv EMI Card

Bajaj EMI CARD APPLY करने पर अगर आपके 699,799 रुपए कट गए है तो पैसे कैसे वापस ले ?

 Bajaj EMI CARD APPLY करने पर अगर आपके 699,799 रुपए कट गए है तो पैसे कैसे वापस ले ?Bajaj EMI CARD APPLY करने पर अगर आपके 699,799 रुपए कट गए है तो पैसे कैसे वापस ले ?

  • दोस्तों आज की इस Post में हम बात करने वाले है की अगर आप ज़ब भी Bajaj Finserv EMI Card को apply करते है और आपके 499, 699, 799, या कोई भी Amount Apply Fee के नाम पे कट जाता है और ये पैसे कट जाने के बाद भी आपको card नहीं मिलता, और न ही पैसे वापस मिलते है तो हम इस बात को लेकर बहुत परेशान होते है
  • तो चलिए में बताता हूं आपके पैसे कहां गए और  आप को कार्ड क्यों नहीं मिला
  • तो दोस्तों सबसे पहले हम ये जान लेते है Bajaj Emi Card के लिए इनकी official website पे Fee कितनी है  जैसा की आप भी इनकी Website पे जा कर देख सकते है जो वहां पे अभी दिखया जा रहा है वह Rs. 530/- (inclusive all taxes) है
  • तो फिर अब सोचने वाली बात तो ये है की हम 499,599,699,799 या फिर कोई भी amount क्यों pay कर रहे है
  • तो में आपको बताना चाहूँगा की अनजाने में या कह लीजिये Bajaj finserv की Payment Page की गलती की वजह से आपके के ये पैसे  Bajaj Wallet Care के लिए कट जाते है
  • तो आप ज़ब भी पेमेंट करने वाले है तो फाइनल page पे ज़रूर देखें की कही आपसे amount तो गलत नहीं लिया जा रहा है और तो और देखें की payment page पे कही ये तो नहीं लिखा है Wallet Care, Bajaj Wallet Care, Wallet Care Membership Fee अगर ऐसा कुछ लिखा है तो आप पेमेंट बिलकुल भी न करें
  • चलिए जानते है wallet care क्या है – दोस्तों wallet Care बजाज की एक service होती है जिसमे आप आपने debit card & credit card का insurance  करवाते है जिसमे आपको ये फायदा मिल जाता है की कभी इन्शुरन्स के दौरान कोई भी फ्रॉड हो जाता है या कोई भी fraud  transaction हो जाता है तो आप उस पैसे को Insurance से कबर कर सकते है

चलिए अब जानते है की अगर पैसे गलती से कट भी गए है तो वापस कैसे लेंगे 

  • अगर ऐसा कुछ होता है तो सबसे पहले आपको इन्हे E-mail करना है और जो Payment किया है आपने उसका Screenshot जरूर attach करे और E-mail इस ID पर करे – wecare@bajajfinserv.in और आपको E-mail में बस आसान सी एक लाइन लिखनी है “Dear sir please refund my payment”और ध्यान रखना payment Screenshot जरूर attach करना है और फिर E-mail करने के 4 से 5 दिन के अंदर आपको आपका पैसा वापस मिल जायेगा आप इस बात का ध्यान रखेंगे जहां से आपने पेमेंट किया होगा वही आपके पैसे वापस किए जायेगा जैसे की phonepay, google pay, paytm, UPI, Bank Account, Debit & credit Card कहने का मतलब original payment method पे, और E-mail करने के बाद 4 से 5 working day में अगर कोई Response नहीं मिलता तो फिर आप इनके customer care Number- 0869801010 पे Call कर सकते और आपको बताना है की आपके पैसे Bajaj Wallet Care के लिए कटे है। और आपको पैसे Refund चाहिए

 

       अधिक जानकारी के लिए आप हमारी नीचे दी गयी दोनों वीडियो को देख सकते है इससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

 

 2nd video

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
How to get bank of Baroda car loan How to build and improve your CIBIL score: IndusInd Bank Platinum Credit Card How To Apply Apply Axis Bank NEO Credit Card How can I reduce my CIBIL score?