Bajaj Finserv EMI Network Card Fees & All Charges
Bajaj Finserv EMI Network Card Fees & All Charges
हम Bajaj EMI card से Online या Offline product खरीद सकते है यह no cost EMI card होता है। हम आपको बताते है charges और Fees के बारे में अगर हम कोई product खरीदते है तो उसकी First EMI कब pay करनी होती है ? जब भी आप कोई product खरीदते है तो product delivered होने पर आपको एक welcome letter मिलता है जिसमे product की सारी जानकारी दी जाती है जैसे की product कहा से खरीदा है product का total amount क्या है? EMI क्या होगी , Fisrt EMI क्या है और Last EMI क्या होगी ?
सबसे पहले दोस्तों मैं आपका एक doubt clear करता हूं की NO COST EMI का मतलब आपका EMI पर कोई भी extra charge नहीं लगता लेकिन आप कोई भी product खरीदते हैं तो उस product की जो First EMI आएगी उस पर 117 रूपये का charge लगता है। Example आप जितने भी product खरीदते हैं उसकी जो First EMI आएगी उस पर 117 रूपये का charge लिया जायेगा है जिसे बोलते हैं processing fee और यही लगता है इसके अलावा और कोई चार्ज नहीं है।
How To Cut EMI :
याद रखना जब भी आप Bajaj Finserv EMI Card apply करते हैं तो आपसे उस समय एक account मांगा जाता है उसी bank account से आपकी EMI अपने आप auto debit हो जाती है।
|
|
Processing Fee | 117 Rs. Per Product |
Bounce Charges | Rs 450+ Taxes |
Joining Fee | 499+81 (Tax) 530 Rs |
Penal Interest | 4% p.m. on monthly installment from the date of default till receipt of monthly installment |
CIBIL Transunion Report Fees | Rs. 36+Taxes |
Please note,अगर आप वर्ष में एक लेनदेन भी करते है तो आपका जो annual charge है 117 रुपए वो Fees आपकी माफ़ कर दी जाएगी ।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए हमारी Youtube video को देखे ।