Banking Updates

HDFC Bank Zero Balance Saving Account Opening – Full Review.

HDFC Bank Zero Balance Saving Account Opening  – Full Review. How To Open ?

 

Saving Account bank द्वारा दिए जाने वाली एक deposit Account सुविधा है जिसमें आप अपनी Savings जमा कर सकते हैं। आमतौर पर, bank आपके खाते में minimum balance बनाए रखने की शर्त पर Saving Account का offer करते हैं। नहीं तो, आप Maintenance fee भरने के लिए जिम्मेदार होंगे। मगर, कुछ तरीके का Saving Account minimum balance को maintain नहीं करते हैं, उन्हें Zero Balance Saving Account कहते है। सरल भाषा में कहे तो – आप एक Saving Account खोल सकते हैं जिसमें आपको minimum balance बनाए रखने की ज़रूरत नहीं है और इस bank में account खुलवाने के लिए आपको कोई भी amount deposit करने की कोई जरूरत नहीं है ।HDFC Zero balance saving accountऔर यह अकाउंट आप सिर्फ Bank जा कर ही खुलवा सकते है ये जरूर याद रखना की ये Online नहीं खुल सकता। इस account को आप Basic Saving Bank Deposit Account भी कह सकते हैं।

Benefits :

Interest Rate :

यह Bank आपको 3 से 3.5% का Interest Rate देता है ।

Fund Transfer :

आप इस Zero Saving Account में Mobile Banking , Net Banking , RTGS , IMPS और Online सभी Service दी जाती है वो भी बिलकुल मुफ्त।

Debit Card :

आपको इस Zero Saving Account में basic Rupay Debit Card (ATM) free है। इसमें कोई भी annual maintenance charge ( AMC ) नहीं देना है। इस ATM Card से एक दिन में बस 10 हजार रूपये निकल सकते है और एक महीने में 4 transactions free कर सकते है। और एक महीने में आपकी 4 transactions हो जाती है तो जब आप 5th transaction करते है तो per transaction पर 20 रूपये+Tax लगता है। अगर आपके account में पैसे नहीं है और आप ATM पर जा कर मशीन से पैसे निकलते है तो आपके अकाउंट से 25 रुपए काट लिए जायेंगे इसलिए इसे हमेशा याद रखें।

Passbook :

इस Zero Saving Account में Passbook मुफ्त मिलती है अगर आपकी Passbook ग़ुम हो जाती है या फिर renew करवानी है तो इसके लिए Passbook के 100 रूपये charge देने पड़ेंगे और यही कोई  Senior Citizen होगा उसे 75 रूपये देने होंगे।

Cheque Book:

इस Zero Saving Account में Cheque Book मुफ्त मिलती है 25 pages की इसके आलावा आप और 25 pages लेते है तो आपको100 रूपए देने होंगे और वहीं Senior Citizen को 75 रूपए देने होंगे।

Hidden Charges :

इस account में कोई भी hidden charges नही है। लेकिन एक charges जरूर है अगर आप यह bank account खोलते है और 14 दिन के अंदर बंद कर देते है तो आपसे कोई भी charge नहीं लिया जाएगा लेकिन 14 दिन के बाद से 1 साल तक बंद करते है तो आपसे 500 रुपए लिया जायेगा और Senior Citizen से 300 रुपए लिए जायेंगे। 

 

       MORE INFORMATION PLEASE WATCH THIS VIDEO 

 

PLEASE MUST WATCH THIS VIDEO…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
How to get bank of Baroda car loan How to build and improve your CIBIL score: IndusInd Bank Platinum Credit Card How To Apply Apply Axis Bank NEO Credit Card How can I reduce my CIBIL score?