Banking UpdatesCredit CardCredit LineUncategorized

Over limit Consent

 

RBI New Rule Of Over Limit Consent October 2022 !

 

अगर आप Axis Bank  क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको आपके बैंक के क्रेडिट कार्ड Application में एक Notification Show हो रहा होगा जो कि  लिखा होगा Over Limit Consent इसका मतलब क्या है आरबीआई ने नया रुल निकाला है जिसके तहत अब आप Over Limit का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनके द्वारा दिए गए इस Notification में Yes और No दो Option दिए गए हैं इन पर क्लिक करके आप अपने विचार साझा कर सकते हैं

 

Over Limit क्या है

Example

Over Limit का मतलब यह होता है कि अगर आप कोई भी फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना चाहते हैं तो अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹60000 हैं और जो भी आप सामान खरीदना चाहते हैं उस सामान की कीमत ₹80000 हैं तो यह तो संभव नहीं है कि 60000 में वो सामान खरीदा जा सके इसलिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड में ₹20000 ऐड करने पड़ेंगे उस सामान को खरीदने के लिए इसलिए उस चीज को हम बोलते हैं Over Limit जिसके ऊपर RBI यह Guidelines निकाली है

Yes और No पर क्लिक करने से पहले यह पढ़ लेना

No पर क्लिक करने से क्या होगा

अगर आप No पर क्लिक करके Submit कर देते हो तो आपको Over Limit Consent की सुविधा नहीं दी जाएगी जिससे कि कभी भी जरूरत पड़ने पर आप अपने क्रेडिट  की ओवर लिमिट को use नहीं कर सकते 

Yes पर क्लिक करने से क्या होगा

अगर आप Yes पर क्लिक करके Submit करते हैं तो आपको In Future यह सुविधा दी जाएगी और अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड से ₹500 या उससे ज्यादा बैंक द्वारा charges काटे जा सकते हैं जो कि इस Over Limit Consent की Fee होगी

मेरे हिसाब से पहली बार इस Fee को माफ करवाया जा सकता है Customer Care पर कॉल करके यह मैं अपने Experience के Base पर बोल रहा हूं इसकी पुष्टि कहीं भी लिखित रूप से नहीं की गई है

 

तो अंत में मैं बस आपसे इतना ही बोलना चाहूंगा कि यह अपडेट आपको कैसी लगी और अपने विचार हमें कमेंट के द्वारा आप बता सकते हैं और अगली पोस्ट किस टॉपिक के ऊपर आपको चाहिए प्लीज उसको भी कमेंट करके जरूर बताइएगा

Must Watch This Video And Subscribe Our Channel 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
How to get bank of Baroda car loan How to build and improve your CIBIL score: IndusInd Bank Platinum Credit Card How To Apply Apply Axis Bank NEO Credit Card How can I reduce my CIBIL score?