Credit Card basic information
What Is Credit Card ? क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जिसकी PRE-SET क्रेडिट लिमिट है,(आप एक सीमा के अंदर ही पेसा खार्च कर पाएंगे) Credit Card: एक तरह से एटीएम कार्ड की तरह काम करता है, लेकिन इसमें पैसा बैंक द्वारा दिया जाता है ताकि हम ऑनलाइन या ऑफलाइन कुछ भी खरीद सकें और उन लोगों को यह पैसा वापस करना होता है और जिससे आपको CASHLESS ट्रांज़ैक्शन करने में मदद मिलती है! कार्ड जारीकर्ता आपके क्रेडिट हिस्ट्री , CREDIT SCORE आपकी INCOME के आधार पर क्रेडिट लिमिट तय करता है!
Today you get answers to some questions, we are related to credit cards
( 1 ) WHAT IS BILL DATE ? बिल की तारीख क्या है?
BILL DATE को हम STATMENT की DATE भी कहते हैंI , हर एक क्रेडिट कार्ड की एक FIX DATE रहती है और उस दिन
क्रेडिट कार्ड का बिल जेनरेट होता है तौ इसी DATE को हम BILL DATE कहते हैं
EXAMPLE – मेरा SBI BANK का क्रेडिट कार्ड है!और इस्का बिल 22 तारिख को GANRATE होता है तो ये BILL DATE है
( 2 ) WHAT IS THE DUE DATE ? DUE DATE क्या है?
∗ DUE DATE MEAN – मतलब पैसा देने की DATE को DUE DATE कहते हैं और जो भी आपपुरे MONTH खर्च करते हो अपने CREDIT CARD से फिर उसके बाद जो BILL GANRATE होता है और उसके बिल GENERATE होने के बाद आपको 20 DIN का समय मिलता है भुगतान करने के लिए तो जो 20 वे दिन की जो DATE होती है वो DUE DATE कहलाती है !
∗ EXAMPLE – BILL GANRATE 22-AUG-2022 + 20 दिन = 11-SEP-2022 तो यह इसका DUE DATE है !
( 3 ) WHAT IS MINIMUM DUE AMOUNT? MINIMUM DUE AMOUNT क्या है?
∗ MINIMUM DUE AMOUNT मतलब कम से कम देने वाला पैसा होता है ये आपके TOTAL DUE AMOUNT का ही एक हिस्सा है इसका CALCULATION TOTAL DUE AMOUNT का 5% होता है!
∗ अगर किसी MONTH आपको पैसे की समस्या हो जाए तो आप MINIMUM DUE AMOUNT PAY कर सकते हो! जिससे आपको ONE MONTH का TIME मिल जाएगा अपनी PAYMENT को CLEAR करने के लिए कुछ INTEREST के साथ और आप LATE CHARGES से भी बच जाएंगे और ना ही आपके CIBIL SCORE पर कोई प्रभाव पडेगा !
( 4 ) WHAT IS TOTAL DUE AMOUNT? TOTAL DUE AMOUNT क्या है?
∗ TOTAL DUE AMONUT का मतलब पूरा पैसा देना होता है ! जो भी आप अपने CREDIT CARD से खर्च करते है BILLING CYCLE के दोरान जो भी BILL आया है DUE DATE के अनुसार वो सारा ही पैसा PAYMENT करना है आपको उस तारीख तक I
EXAMPLE – 15-02-22 को मेरा जो BILL GENERATE हुआ है वो “15-02-22 से 16-03-22” तक हुआ है तो इस BILLING CYCLE में मेने जो भी खर्च किया उसे मुझे सारा ही पैसा PAYMENT करना है DUE DATE को I
( 5 ) WHAT IS UNBILLED AMOUNT? UNBILLED AMOUNT क्या है?
∗UNBILLED AMOUNT मतलब जो BILL या STATMENT मे ADD होके नहीं आया I अगर आप BILL GENERATE होने के बाद अपने CREDIT CARD से TRANSACTION करते हो और अगला BILL अब तक GENERATE नहीं हुआ है तो इस बीच जो भी TRANSACTION होगा वो UNBILLED AMOUNT मे गिना जाएगा I
EXAMPLE – मान लो की BILL GENERATE हुआ 15 तारीक को और अगला BILL भी GENERATE होगा 15 तारीख को ही तो 18-03-22 को मेने RS.15000 /-का TRANSACTION किया और उसका BILL GENERATE होने में अभी TIME है तो ये RS-15000 /- UNBILLED AMOUNT में गिना जाएगा
Must Watch This Video and Subscribe Our YouTube Channel